राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल मीसा भारती के घर दिल्ली में रहेगें

 राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल मीसा भारती के घर दिल्ली में रहेगें

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद उनसे अभी पटना के लोगों का मुलाकात नहीं हो पाएगी। वे अभी दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती व आरजेडी की राज्यसभा सांसद के सरकारी बंगले में रहेगें। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस पर हामी भर दी है। परिवार के लोगों ने कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब रह रही है और अभी कोरोना महामारी की वजह से कोई जोखिम नहीं उठा सकते। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना है ऐसे में वहां दिल्ली में स्वावस्थ्य चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होने से उन्हें वहां रहना अच्छा रहेगा। उनके लिए सभी जरूरी सुविधाएं व सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है।
राजद सुप्रीमो के परिवा वालों की आशंका थी कि उनके पटना आने पर आरजेडी व अन्य उनके समर्थकों की भीड़ पटना में भर जाएगी। रोजाना पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर समर्थकों की भीड़ हजारों की होगी। ऐसे में कोरोना महामारी की के कारण संक्रमण का भी खतरा बना रहेगा। उनके पटना रहने से पार्टी के नेता व अन्य लोग भी कुशलक्षेम पुछने उनके आवास पर आएंगें तो उन्हें मना भी नहीं किया जा सकता। इससे बचने के लिए उनका दिल्ली में रहना ही बेहतर रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी लगातार दिल्ली में कैंप कर रही है। लालू प्रसाद यादव झारखंड के रांची रिम्स से दिल्ली एम्स में जब से गए है। तब से उनकी पत्नी राबड़ी साथ में है। राबड़ी देवी बिहार बजट सत्र के दरम्यान् भी वे पटना नहीं पहुंची थी।
वही लालू की जमानत की खबर सुनकर राजद व अन्य उनके समर्थकों में खुषी की लहर दौड़ गयी। लेकिन अभी फिलहाल इन समर्थकों को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दर्षन नहीं होगें। समर्थकों को उनके स्वस्थ होने तक और कोरोना की दूसरी लहर के थमने तक थोड़ा इंतजार करना होगा। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -