जातीय जनगणना कराने के लिए बिहार के सभी जिलों मुख्यालयों पर RJD का धरना-प्रदर्शन, नहीं दिखे तेजस्वी और तेज प्रताप

 जातीय जनगणना कराने के लिए बिहार के सभी जिलों  मुख्यालयों पर RJD का धरना-प्रदर्शन, नहीं दिखे तेजस्वी और तेज प्रताप

जातीय जनगणना कराने को लेकर आज शनिवार को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर आरजेडी के समर्थकों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान वे आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाओं को लागू करने की मांग कर रहे थे।वही, धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप कहीं नहीं दिखे।

सेल sale

बता दें कि पटनामें आरजेडी कार्यालय से जुलूस निकाला गया। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पार्टी के कई नेता जुलूस ने शामिल रहें। वही, पुलिस ने जुलूस को इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया। उसके बाद विरोध में जगदानंद सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी धरने पर बैठ गए।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि धरना से सरकार नहीं मानी तो जेल भरो अभियान चलाएंगे। सरकार की जेल छोटी पड़ जाएगी। मीडिया गलत प्रचारित कर रहा है कि जातीय जनगणना से जात पात को बढ़ावा मिलेगा। पुराना क्रीमीलेयर का जो नियम था, उसको बीजेपी ने बदल कर नया नियम लागू कर दिया है।

संबंधित खबर -