सड़क हादसा : सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस हाईवे पर 12 फुट नीचे पानी में पलटी

 सड़क हादसा : सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस हाईवे पर 12 फुट नीचे पानी में पलटी

बिहार के मोतिहारी – गोपालगंज हाईवे पर यात्रियों से भरी बस 12 फिट नीचे पानी में पलट गई। यह घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधव की है। जहां बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क से करीब 12 फुट नीचे पानी में पलट गई। बस के पलटने की तेज आवाज सुन ग्रामीण दौड़ कर वहां पहुंचे। देखा कि एक बस पानी में पलट गई है।

बता दें कि ग्रामीण पानी के कारण बस के पास नहीं पहुंच पा रहे थे। बस में सवार कई यात्रियों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर आए। घटना के सूचना मिलते ही डुमरियाघाट व कोटवा थाने की की पुलिस मौके पर पहुंची। पानी से बस को निकालने के लिए पुलिस ने एक क्रेन मंगवाया। क्रेन के क्षमता कम होने के कारण बस नहीं निकली तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

फिर पुलिस ने दूसरा क्रेन मंगवाकर बस को जल्दी से बाहर निकलवाने का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम समाप्त किया। रात साढ़े 12 बजे तक बस को निकाला नहीं जा सका था। ग्रामीण व पुलिस घटनास्थल पर जमे हुए थे। बारिश के कारण भी बचाव कार्य में देरी हुई। हादसे में कई आंशिक रूप से जख्मी लोगों का स्थानीय पीएचसी में भी इलाज कराया गया।

संबंधित खबर -