Road Accident: नालंदा में स्कूल बस में अनियंत्रित होकर कार टकराई, 12 बच्चे गम्भीर रूप से घायल

 Road Accident: नालंदा में स्कूल बस में अनियंत्रित होकर कार टकराई, 12 बच्चे गम्भीर रूप से घायल

बिहार के नालंदा जिले में शनिवार 20 (अप्रैल) को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लगभग 12 बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए I सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है I घटना बिहारशरीफ नवादा फोरलेन पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास घटी है I 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूल बस बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल लेकर जा रही था I उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी I घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई I आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायल बच्चे को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है I तीन बच्चों को पटना रेफर किया गया है I

वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पावापुरी ओपी थाना पुलिस को दी I पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेज दिया गया था I बस सरस्वती विद्या मंदिर की है, जो बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी, तभी यह घटना घटी है, घटना के बाद स्कूल कर्मी ने घायल बच्चों के परिजनों को सूचना दी फिर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए I पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को जब्त कर लिया है, लगभग 12 बच्चे जख्मी हुए हैं I फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं, लेकिन तीन बच्चों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है I

संबंधित खबर -