Road Accident: पटना में क्रेन और ऑटो के बीच हुई टक्कर, 7 लोगों की मौत

 Road Accident: पटना में क्रेन और ऑटो के बीच हुई टक्कर, 7 लोगों की मौत

राजधानी पटना में आज मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई । युवक शख्स गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है । यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है । पटना मेट्रो के काम में लगे हाइड्रा (क्रेन) और एक ऑटो के बीच टक्कर हो गई । मौके पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोतिहारी, रोहतास, नेपाल, वैशाली के लोग पटना जंक्शन से उतरकर ऑटो से जीरो माइल स्थित बस स्टैंड की ओर जा रहे थे । इसी दौरान रामलखन पथ में यह घटना हो गई । इस घटना के बाद बिना किसी को सूचना दिए क्रेन लेकर मौके से चालक फरार हो गया । घटनास्थल का जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि क्रेन मेट्रो कार्य में लगा हुआ था ।

इस मामले में पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है । पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह में न्यू बाईपास पर रामलखन पथ के पास हाइड्रा (क्रेन) और ऑटो के बीच टक्कर हो गई । हाइड्रा (क्रेन) रोड में काम कर रहा था और ऑटो मीठापुर से जीरो माइल की तरफ जा रहा था । इसमें चार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । तीन लोगों की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई । मुकेश कुमार साहनी का इलाज चल रहा है । उनकी स्थिति अभी ठीक है । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार सभी शवों के पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया।

संबंधित खबर -