सड़क हादसा : खगड़िया में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, ट्रक लेकर चालक फरार

 सड़क हादसा : खगड़िया में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, ट्रक लेकर चालक फरार

खगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मरने वालों में एक महिला, एक युवक और एक बच्चा शामिल हैं। घटना जिले महेशखुंट थाना क्षेत्र के NH 31 पर हरंगी टॉल की है जहां बीती रात एक ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ऑटो गड्ढे में पलट गई और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। लोग मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।

वही, इस घटना में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगुसराय रेफर कर दिया गया है। दो घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में इजाल कराया जा रहा है। स्थानीयलोगों में से महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि महेशखुंट में दुर्गा पूजा के मौके पर मेला लगा हुआ था। सभी लोग मेला देखकर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। वे गौछारी गांव के निवासी थे। देर रात उनके ऑटो में सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। ऑटो ड्राइवर ने बचने की कोशिश की लेकिन ठोकर लगने के बाद ऑटो पलट गयी और तीन लोगों की मौत हो गयी। ऑटो में एक हीं परिवार के लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।

उसके बाद महेशखुंट थाना पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गयी है। स्थानीय निवासी नरेन्द्र सिंह ने कहा है कि एनएच-31 पर रात में ट्रक वाले काफी लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। उनकी गति बहुत तेज होती है। इसलिए बार-बार ट्रक की ठोकर से दुर्घटना और मौत होती रहती है। उन्होने इस मार्ग पर रात में ऑटो परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। इस घटना से मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गयी है। त्योहार के माहौल को इस दुर्घटना ने मातम में बदल दिया है। मृतकों के परिजन आपदा कानून के तहत मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं।

संबंधित खबर -