Road Accident: बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुःख
पटना के बख्तियारपुर के लखनपुरा में NH-106 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया I इसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई I राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताते हुए इसे काफी दुखद बताया है I मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द इस सड़क हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है I
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखनपुरा नया बाबा आश्रम से कुछ ही दूरी पर हुआ है I ई-रिक्शा की टक्कर में कुल 6 लोगों की जान चली गई I ई-रिक्शा ग्यासपुर से बख्तियारपुर की ओर जा रही थी और ट्रक बख्तियारपुर से पटना की ओर जा रही थी उसी क्रम में दुर्घटना घटी है I मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं I हादसे में एक ट्रक सवारियों से भरे हुए ई -रिक्शा पर पलट गया. इसमें ट्रक के नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई I
जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहा ट्रक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया और ई -रिक्शे पर जा गिरा I हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई I लोग ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए दौड़ पड़े I मृतकों की पहचान रंजीत मिश्र (55), लाल परी देवी(55), किरण कुमार (24), इंद्रा देवी (50), रेणु देवी, मनोज कुमार(35) के रूप में हुई है I सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है I