Road Accident : भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, सवारी से भरी ऑटो पलटने 6 लोग घायल

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुढ़वासी गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार सगे भाई समेत 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ऑटो पर सवार अन्य लोग सही सलामत बच गए, उसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
आपको बता दें घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी मुन्ना गोड़ का 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार, 6 वर्षीय पुत्र राज कुमार एवं उसी गांव के निवासी जितेंद्र गोड़ की 5 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी शामिल है। घायल बच्चों के मामा राजेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन अपने दो पुत्र गुलशन कुमार, देवराज कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने बड़े भाई की साली के शादी में शामिल होने के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर अंतर्गत सोनवर्षा गांव गए थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग ऑटो रिजर्व कर वापस अपने गांव तेघरा लौट रहे थे। उसी दौरान कुढ़वासी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उनके ऑटो को चकमा दे दिया, जिसके कारण उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गुलशन कुमार देवराज कुमार एवं किरण कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि ऑटो पर सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।