Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने छह को रौंदा, 4 की मौके पर मौत

 Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने छह को रौंदा, 4 की मौके पर मौत

राजधानी पटना के पालीगंज में भीषण सड़क हादसा की सूचना मिली है । पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल इलाके में पालीगंज-पटना मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया, जिसमें 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । एक साथ चार लोगों की मौत के बाद सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई । इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थान की पुलिस मौके पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया ।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया । इधर चार लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना पालीगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे । जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज के डीएसपी प्रीतम कुमार अपने दलबल के साथ मौके पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए । हालांकि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन लोगों के द्वारा बताया गया ये सभी मृतक स्थानीय ही हैं ।

इस घटना को लेकर पालीगंज के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज प्रखंड मुख्यालय और धरहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक जो पालीगंज से बिहटा की ओर जा रही थी अचानक उसके टायर फटने और ब्रेक फेल होने से दो जगह पर लोगों को रौंदा दिया । आगे डीएसपी ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोग की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है । इसके अलावा मृतकों की पहचान भी की जा रही है । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।

संबंधित खबर -