नेपाल में सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खाई में गिरी कार

 नेपाल में सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खाई में गिरी कार

नेपाल में आज एक सड़क हादसे में चार भारतीयों की मौत हो गई है। हादसा नेपाल-भारत सीमा के पास रौतहाट जिले में हुआ है। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे खाई की तरफ पानी में गिरकर डूब गई, जिसमें सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल सके। जिससे दम घुटने से कार में सवार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक पूर्वी चंपारण जिले के पताही के रहने वाले थे.

ad desi salsa

रौतहट में जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, शनिवार की रात को झुनखुनवा चौक पर चंद्रनिगहापुर रोड खंड के साथ वे एक छोटे से शहर चंद्रनिघापुर से जिला मुख्यालय गौर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गया और एक तालाब में गिर गया।

Read More: जल्द शुरू होगी पटना मेट्रो, जानिये किन किन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

नेपाल के पुलिस अधीक्षक बिनोद घिमिरे ने कहा, ‘हमने मृतकों के पास से भारतीय आधार कार्ड बरामद कर लिए हैं।’ जिनकी पहचान पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव निवासी 25 वर्षीय दीनानाथ साह,30 वर्षीय अरुण साह,28 वर्षीय दिलीप महतो व 27 वर्षीय अमित महतो के रूप में हुई। उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया है।’ इसे साथ ही नेपाल पुलिस ने पहले ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबर -