Road Accident: गया में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों कि मौत, कई घायल

 Road Accident: गया में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, दो लोगों कि मौत, कई घायल

बिहार के गया जिले में NH120 पर सोमवार की देर रात बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई I वाहन के पलटने से घटना स्थल पर 28 वर्षीय सतेंद्र यादव की मौत हो गई I जबकि 6 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया I इस दौरान रास्ते में ही 22 वर्षीय युवक रवि कुमार की मौत हो गई I फिलहाल 5 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है I

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मखदुमपुर से दरियापुर बारात जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हो गया I घायलों में नेहा कुमारी, रीना देवी, डब्लू कुमारी, विशाल कुमार सहित 5 लोग हैं I घटना की सूचना पर पंचानपुर ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है I पंचानपुर ओपी के प्रभारी रामराज सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात की घटना है I सभी बारात जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी के पलट गई I इसमें दो लोगों की मौत हो गई I सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजरत है I

मिली जानकारी के मुताबिक बारात दरियापुर पहुंच चुकी थी I इसी बीच स्कॉर्पियो वाहन पर सवार लोगों को यह सूचना मिली थी की बारात के एक वाहन और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई है I उसी वाहन को देखने के लिए स्कॉर्पियो जा रही था तभी अनियंत्रित होकर जा पलटी I घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई I मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी और घायलों को भर्ती कराया I वहीं घटना के बाद मातम पसर गया है I मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है I

संबंधित खबर -