Road Accident : आरा में तेज रफ्तार कार ने 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों को रौंदा, इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत
Road Accident : आरा में तेज रफ्तार कार ने 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों को रौंद दिया। घटना के समय पुलिसकर्मी आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-84) स्थित गजराजगंज चौकी थानाक्षेत्र के अंतर्गत बीबीगंज के पास एक अन्य कार की तलाशी ले रहे थे। आज गुरुवार की सुबह करीब 1.30 बजे गजराजगंज चौकी थाने के पुलिसकर्मी बिहिया थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास कुवरदाह निवासी मनीष कुमार सिंह की कार की तलाशी ले रहे थे।
आपको बता दें पुलिस मनीष से पूछताछ कर ही रही थी कि वह इतनी देर से कहां से लौट रहे हैं तभी एक तेज रफ्तार कार ने 5 पुलिसकर्मियों और मनीष कुमार सिंह को रौंद दिया। सभी 6 घायलों को आरा के सदर अस्पताल ले जाया गया। बताया जा है मनीष कुमार बरहरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर से अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था।
वही, धोभा चौकी थाना अंतर्गत स्थित मैनपुर के 58 साल के होमगार्ड भगवान साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। गजराजगंज चौकी थाने के SHO चंदन कुमार ने बताया कि घायल मनीष कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर अदिति कुमारी, होमगार्ड सिपाही शिव कुमार उपाध्याय, बालेश्वर सिंह और पुलिस वाहन के चालक बिनय कुमार को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिस कार से यह घटना हुई पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए कार चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।