सड़क हादसा :सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, मौके पर 2 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा
सीवान जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां रेलवे ओवरब्रिज से सटे लक्ष्मीपुर में बीते दिन शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक महिला बैंककर्मी समेत 2 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को तोड़फोड़ कर चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। वही हादसा में गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य युवक और ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भीड़-भाड़ थी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर उतरने के बाद ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। सबसे पहले स्कूटी से जा रही एक महिला बैंककर्मी को कुचल दिया। उसके बाद उसने दो अन्य बाइक में टक्कर मार दी।
बता दें इस दुर्घटना के दौरान ट्रक 150 मीटर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। ट्रैफिक जाम होने के कारण जब उसने ट्रक रोका तो उसमें फंसे लोगों को बाहर निकला गया। इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को ट्रक से उतार कर जमकर पिटाई कर दी,जिससे वह अधमरा हो गया। इस घटना के सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से जख्मी युवक का नाम पप्पू यादव है जो हुसैनगंज थाने के गरार गांव निवासी परमात्मा यादव का पुत्र है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद मौके पर एक क्षतिग्रस्त बाइक व एक स्कूटी गिरी पड़ी थी। लेकिन पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त बाइक ही मौके से बरामद किया है। दुर्घटना में मृत महिला की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी कृष्ण राम की पुत्री पूजा के रूप में हुई है।जो बैंक ऑफ बड़ौदा में पदस्थापित थी। काम करके घर लौट रही थी तभी ट्रक की चपेट में आ गई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।