दानापुर में सड़क निर्माण को लेकर दो गुटो में गोलीबारी, दो की मौत
दानापुर में दियारा की गंगहरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के अंतर्गत सोमवार की सुबह सड़क निर्माण को लेकर पूर्व मुखिया शिवाजी शर्मा के भाई व वार्ड सदस्य गुड़िया के पुत्र के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी लगभग पौने घंटे तक चली जिससे गंगहरा के बाभन टोला में अफरा तफरी हो गया, लोग घर में दुबक गये तथा घटनास्थल पर गोली लगने से एक की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपर पुलिस गंगहरा पहुंची। इस गोलीबारी में मृतक की पहचान पूर्व मुखिया के भाई जितेंद्र शर्मा उर्फ मिही (45 वर्ष) व वार्ड सदस्य पुत्र जितेंद्र शर्मा (47 वर्ष) के रूप हुई है। प्रषासन ने अनुमंडलीय अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पूर्व मुखिया शिवाजी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शिवाजी शर्मा ने कहा कि रामप्रवेष शर्मा के पुत्र गुड्डू शर्मा घर पर आकर मेरे भाई जितेंद्र उर्फ मिही को सुबह करीब सवा दस बजे बुलाकर बगीचा में ले जाकर कनपटी पर गोली मार कर जख्मी कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर मैं और मेरा छोटा भाई अविनाष शर्मा गये तो गुड्डू शर्मा, संतोष षर्मा, जितेंद्र शर्मा, जितेंन्द्र के पुत्र चुन्नु व मुनचुन शर्मा, सतीश शर्मा उनके कई समर्थकों ने तलवार से अविनाष के पीठ पर वार कर जख्मी कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि जख्मी जितेंद्र को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नाव से ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सक में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
पूर्व मुखिया शिवाजी शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 12 की सदस्य गुड़िया देवी तीन साल पूर्व सात निष्चय योजना के तहत मुखिया की अनुशंसा पर पीसीसी सड़क निर्माण हुआ था जिसका राशि भुगतान अब तक नहीं हुआ है। मृतक जितेंद्र के जख्मी भाई संतोष शर्मा ने बताया कि सड़क से सटे शिवाजी शर्मा के भाई जितेंद्र उर्फ मिही सड़क निर्माण करना चाह रहा है। जिसके तहत रविवार की रात को ईट सोलिंग उखाड़ दी थी। जिससे दोनो गुटों में विवाद हो गया था। वार्ड सदस्य के पुत्र सड़क बनाने का विरोध कर रहा था। वार्ड सदस्य पूर्व मुखिया के भाई से तीन चार माह बाद राषि का भुगतान होने पर सड़क निर्माण करने को कहा था, पर उनलोगों ने नहीं माना।
संतोष ने बताया कि घर पर चढ़कर पूर्व मुखिया व छोटे भाई जितेंद्र शर्मा, शंभु गोप, अवधेश शर्मा ने जितेंद्र को गोली मार दी। धीरज कुमा