दीदीजी फाउंडेशन वैशाली के अध्यक्ष बनें रौशन कुमार

 दीदीजी फाउंडेशन वैशाली के अध्यक्ष बनें रौशन कुमार

पटना : सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने रौशन कुमार को उनके सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये वैशाली जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बताया कि रौशन कुमार हर पल गरीब जरूरतमंद की मदद के लिए नि:स्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान रौशन कुमार ने जरूरतमंद लोगों के बीच राशन देने, कोरोना पीड़ितों के लिये ऑक्सीजन, दवा , ब्लड की व्यवस्था और भोजन समेत अन्य जरूरी सहायता प्रदान की है। इसी को देखते हुये उनकी संस्था ने उन्हें वैशाली जिला का अध्यक्ष निुयक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के मतैया गांव के रहने वाले रौशन कुमार करीब एक दशक से सामाज सेवा में जुड़े हुये हैं। रौशन कुमार को समाज सेवा की प्रेरणा अपने पिता श्री सुंदर देव सिंह और भाई डॉक्टर एलबी सिंह से मिली है। श्री सुंदर सिंह मतैया पंचायत के पूर्व मुखिया थे।रौशन कुमार ने दीदीजी फाउंडेशन वैशाली का अध्यक्ष बनाये जाने पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद का शुक्रिया अदा किया है।

संबंधित खबर -