RPF ने एक लाख 65 हजार रुपये के 70 ई- तत्काल टिकट के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

 RPF ने एक लाख 65 हजार रुपये के 70 ई- तत्काल टिकट के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

RPF ने बीते दिन बुधवार को एक लाख 65 हजार रुपये के 70 ई- तत्काल टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि व्यक्तिगत आईडी के इस्तेमाल कर अवैध तरीके से ई- टिकट का धंधा करता था। RPF ने मिठनपुरा थाना पुलिस के सहयोग से शहर के पक्की सराय के आजाद मार्केट स्थित कनेक्ट इंडिया ट्रेवेल्स एजेंसी पर छापेमारी की। इसकी सूचना से पक्की सराय, बनारस बैंक चौक व कच्ची सराय आदि इलाकों के ट्रेवेल्स एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : शहाबुद्दीन की पत्नी हुई बीमार, अस्पताल में पहुंचे ये नेता

बता दें कि छापेमारी के दौरान RPF ने स्थानीय तीनकोठिया निवासी एजेंसी संचालक जावेद अहमद बबलू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने एक लाख 64 हजार 964 रुपये के 70 ई टिकट और एक लैपटॉप व दो स्मार्टफोन मोबाइल जब्त की गई हैं।

वही, छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहें आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित व्यक्तिगत आईडी के इस्तेमाल से अवैध तरीके से ई- टिकट का धंधा करता था। कुल 70 ई तत्काल, प्रीमियम तत्काल के अलावा एडवांस आरक्षित टिकट बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि अधिकांश टिकट दिल्ली व मुंबई आदि शहर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच के थे। आरोपित पर FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को आज गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।

संबंधित खबर -