आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में लूटपाट व डकैती करने वाले गिरोह को पकड़ा
मोकामा में आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को आॅटो हाॅल्ट स्थित पूरब ओवरब्रिज के नजदीक से घेरकर पकड़ा। एक अपराधी इस गिरोह का अभी फरार चल रहा है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।
गत् षनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में रेल डीएसपी राजेष बरनवाल ने कहा कि अपराधियों की निषानदेहीं पर अलग-अलग जगाहें से फतुहां में लाखों के जेवरात, मोबाइल व अन्य समान काफी मात्रा में बरामद किए गए है। वहीं एक अपराधी कट्टा लिये फरार हो गया है।
मोकामा रेल थानाध्यक्ष सुषील कुमार को गत् षुक्रवार को देर रात प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ मोकामा के अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी थी कि पांच से छह लोग हथियारों से लैस होकर ट्रेन में लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे हैं।
लूटपाट व डकैती की योजना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम ने मोकामा के ऑटो हाॅल्ट स्थित ओवरब्रिज के नजदीक पहुंच कर सभी अपराधियों को घेरने के बाद आरपीएफ की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इस टीम में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, रेल पीपी बाढ़ अध्यक्ष तारकेष्वर मिश्र समेत आरीपीएफ व जीआरपी के सषस्त्र पुलिस बल मौजूद थे।
गिरोह में षामिल सभी अपराधियों के अलग-अलग काम बंटे हुए थे। गिरोह में षामिल एक या दो अपराधी ट्रेन में टीकट कटाकर सफर करते थे। प्लानिंग व फिर ट्रेन की रेकी का जिम्मा भी पहले से ही निष्चित कर लिया जाता है। पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग अंतरराज्यीय गिरोह चलाते थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।