RRB-NTPC : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मशहूर शिक्षक खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ F.I.R दर्ज
बिहार में RRB – NPTC परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद हुए बवाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के मशहूर शिक्षक खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ F.I.R दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोचिंग संचालकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस स्टेशनों पर उपद्रव मचाने वाले चिह्नित छात्रों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है। पटना के कई लॉज और हॉस्टलों में बुधवार की देर शाम छापेमारी की गई।
आपको बता दें, RRB – NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी छात्रों ने कई जिलों में उपद्रव मचाया। सबसे ज्यादा हिंसक वारदातें पटना और गया में देखने को मिलीं हैं। गया में पैसेंजर ट्रेन की 4 बोगियों को फूंक दिया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी। पटना के पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन में कोचिंग संचालकों के खिलाफ F.I.R दर्ज किया गया है।
जिन कोचिंग संचालकों और शिक्षकों के खिलाफ F.I.R दर्ज किया गया है। उसमें सबसे बड़ा नाम खान सर का है। हालांकि खान सर को इस बात की पहले से आशंका थी। उन्होंने अपनी तरफ से मीडिया में पक्ष भी रखा था। एक वीडियो जारी कर छात्रों को हिंसक आंदोलन नहीं करने की अपील की थी। खान सर के अलावा पटना के एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।