RRB – NTPC : छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी सभी मांगे पूरी, रेल मंत्री से बातचीत के बाद सुशील मोदी ने किया ऐलान

 RRB – NTPC : छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी सभी मांगे पूरी, रेल मंत्री से बातचीत के बाद सुशील मोदी ने किया ऐलान

बिहार में RRB – NTPC परीक्षा परीक्षा को लेकर चल रहे बवाल के बीच छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी लंबी बातचीत हुई है। छात्रों की मांग पर सहमति बन गई है। जल्द ही उनकी मांगे पूरी की जायेगी। अब रेलवे ग्रुप D की दो की जगह एक परीक्षा लेगा और NTPC के परिणाम ‘एक उम्मीदवार-यूनिक रिजल्ट’ फॉर्मूला लागू किया जाएगा।

सुशील मोदी को बताया कि NTPC की परीक्षा के साढ़े 3 लाख अतिरिक्त परिणाम ‘वन कैंडिडेट-यूनिक रिजल्ट’ के आधार पर घोषित किए जाएंगे। रेलमंत्री ने सुशील मोदी को भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों की परेशानी और उनकी मांगों से रेल मंत्री वैष्णव को विस्तार से अवगत कराया।

आपको बता दें सुशील मोदी ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि NTPC के मामले में ‘वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट’ के सिद्धांत पर फैसला किया जाना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि समय रहते रेलवे बोर्ड ने छात्रों के भ्रम को दूर किया होता तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सुशील मोदी ने राज्य के पुलिस-प्रशासन से यह भी अपील की कि छात्रों और शिक्षकों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए। छात्र कोई अपराधी नहीं हैं। उन्होंने छात्रों से भी संयम बरतने की अपील की है ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके।

संबंधित खबर -