बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ के अंदर बवाल, पुलिस के साथ झड़प
तस्वीरें हाजीपुर में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान जंदाहा की है … जंदाहा के चांदसराय के बूथ संख्या 255 पर भरी बवाल दिखा …. वोटिंग के दौरान हंगामा कर रहे लोग बूथ के अंदर घुस आये और वोटिंग रोकने को लेकर बवाल करने लगे …. उपद्रवियों की भीड़ को रोकने की कोशिस करती पुलिस के साथ भीड़ की हिंसक झड़प की तस्वीरें दिखी ….
दरअसल पंचायत चुनाव में समिति प्रत्यासी के पद पर लड़ रही एक महिला प्रत्यासी के समर्थको ने बवाल मचाया था …. महिला प्रत्यासी ने बताया की 3 प्रतिसियो के चुनाव आयोग द्धारा आवंटित चिन्ह और EVM क्रमांक में हेरफेर कर दी गई है … बूथ के बाहर विरोध कर रही एक महिला प्रत्यासी और उनके समर्थको आयोग द्धारा आवंटित चिन्ह वाले पोस्टर के साथ विरोध करने लगी … महिला प्रत्यासी ने अपने आरोपों के समर्थन में आयोग द्धारा आवंटित पत्र दिखाया , जबकि EVM के क्रमांक में दूसरी जगह पर प्रत्यासीयो को जगह मिली थी ….
हंगामे , सड़क जाम और बूथ के अंदर घुस कर बवाल करने की खबर पर भारी संख्या में पुलिस SP पहुंचे , जिसके बाद सड़क जैम कर रहे लोगो को पुलिस खदेड़ती दिखी ….
मौके पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट ने आरोपों की जाँच की बात कही .. साथ ही हंगामे और हवाल कर रहे लोगो को चुनाव में गड़बड़ी नहीं पैदा करके की हिदायत की बात कही है …. गड़बड़ी के आरोप में महिला प्रत्यासी ने अधिकारियों को लिखिय शिकायत दी है , जिसपर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कारवाही का भरोसा दिया है …