ग्रामीण विकास विभाग ने दिखाई सख्ती,लापरवाही बरतने वाले 26 BDO को किया सस्पेंड
बिहार में ग्रामीण विकास विभाग ने 26 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। अधिकारियों द्वारा कार्य में सुस्ती और लापरवाही बरतने को लेकर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही बिहार में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने 26 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 बीडीओ (BDO) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने बताया है कि लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति पर अमल हो रहा है। यह कार्रवाई उन अधिकारियों के लिए चेतावनी भी है, जो अपना ढीला रवैया नहीं छोड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि पटना के बिहटा प्रखंड के तत्कालीन BDO नीरज कुमार की एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। इन पर योजनाओं की मॉनिटरिंग समय पर नहीं करने का आरोप था। इसी प्रकार पटना जिले के दनियावां प्रखंड के तत्कालीन BDO संजय कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है।इनकी भी एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई है।