भारत की सीमा पर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात, चीन व पाक के हवाई हमलों का देगा मुंहतोड़ जवाब

 भारत की सीमा पर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात, चीन व पाक के हवाई हमलों का देगा मुंहतोड़ जवाब

देश की हवाई सुरक्षा क्षमताओं को और बेहतर व ताकतवर बनाने की दिशा में आज भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में पहला S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने एएनआइ को बताया, ‘पंजाब सेक्टर में पहली खेप की तैनाती की जा रही है। यह पाकिस्तान और चीन दोनों के हवाई हमलों से देश को बचाने में सक्षम है।

इस महीने के शुरुआत में ही रूस में निर्मित ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की सप्लाई भारत में शुरू हो गई थी। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाल में हुए भारत दौरे के दौरान इसकी सप्लाई जल्द करने का भरोसा दिया गया था। अगले साल इसकी दूसरी खेप भी मिलने की संभावना है। इस तरह की कुल 5 यूनिट भारत को मिलनी है। चीन और पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत को एस-400 की बहुत जरूरत थी। हालांकि अमेरिका इस सौदे का शुरुआत से विरोध कर रहा है।

संबंधित खबर -