सचिन तेंदुलकर को हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया, छह दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे।

 सचिन तेंदुलकर को हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया, छह दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे।

भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना से हाल ही में संक्रमित हुए थे। सचिन तेंदुलकर को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्वीट के जरिये सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की है। छह दिन पूर्व सचिन तेंदुलकर कोविड-19 के शिकार हुए थे।
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने हाल के दिनों में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते देखे गए थे। इस रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ एवं इरफान पठान का भी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया है।

India's Sachin Tendulkar hospitalised a week after contracting COVID-19 |  Reuters


ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। उन्होंने आगे कहा कि एहतियात के तौर पर मुझे मेडिकल एडवाइस के बाद हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है। आप सभी लोग अपना ध्यान रखें व सुरक्षित रहें। सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वल्र्ड कप जीत की दसवीं सालगिरह की बधाई। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -