बेग़म करीना कपूर का ख्याल रखने के लिए सैफ अली खान ने ली पैटरनिटी लीव

 बेग़म करीना कपूर का ख्याल रखने के लिए सैफ अली खान ने ली पैटरनिटी लीव

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों पैटरनिटी लीव पर हैं। वह काम से छुट्टी लेकर घर पर प्रेग्नेंट करीना कपूर का ख्याल रख रहे हैं। सैफ अपने दूसरे बच्चे के आने के बाद फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शुरू करेंगे। डायरेक्टर ओम राउत ने बताया कि इस महीने वह फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग करेंगे, लेकिन सैफ अली खान मार्च में शूटिंग जॉइन करेंगे।

Kareena Kapoor Khan: When I thought I was falling apart, Saif Ali Khan  caught me - Movies News


फिल्म में सैफ अली खान निगेटिव रोल में नजर आएंगे। वह फिल्म में लंकेश की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे।

Adipurush: Saif Ali Khan to begin shooting in March after completing his paternity  leave? | PINKVILLA


कुछ समय पहले सैफ ने फिल्म आदिपुरुष में अपने किरदार लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि चूंकि लक्ष्मण द्वारा रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है और वह इसी चीज को फिल्म में दिखाने की कोशिश करेंगे। सैफ अली खान के इस बयान को लेकर खूब विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -