आई डब्ल्यू पटना वनश्री के सोच को सलाम एक दिव्यांग को रोजगार दिया गया

 आई डब्ल्यू पटना वनश्री के सोच को सलाम एक दिव्यांग को रोजगार दिया गया

एक ऐसा दिव्यांग जो दोनों पैर से लाचार है, उसे बचपन से पोलियो है। वो अपने जीवन को चलाने में बिल्कुल असमर्थ था । काफी जरूरत थी उसे आजीविका के स्रोत का, जिसे आईडब्ल्यू पटना वनश्री ने एक छोटी सी कदम उठायी है ।

कंचनपुर गांव का रहने वाले सजन सिंह को रोजगार दिया गया ।एक गुमटी जिसमें बिक्री का सामान के साथ सजा कर दिया गया जिससे वो अपने परिवार की आजीविका की चला सके | ये एक छोटी सी क्लब की छोटी सी कोशिश है जिससे कुछ जरूरतमंद की सहायता की जाए । इसी के साथ सजन सिंह को एक फोल्डिंग कॉट कंबल भी दिया गया। इसी के साथ तीन फोलिडंग कॉट कंबल कुछ गरम कपड़े साड़ी बच्चों के कपड़े भी कुछ और जरूरतमंद को दिया गया।

इसी के साथ एन एस आई टी में पहले से बनायावा हुआ वनश्री क्लब का हर्बल गार्डन में पौधे लगवाए गए। हर्बल गार्डेन में लहसुन, अदरक, लौंग, इलायची, हल्दी, अश्वगंधा, एलोवेरा सहित सैकड़ो पेड है जो आज के कोरोना काल में काफी उपयोगी है। वनश्री क्लब ने कोरोना वॉरियर के रूप में कोरोना सेंटर एन एम सी एच के एम डी कृष्ण मुरारी जी को सम्मानित भी किया गया। इन्होने कोरोना काल में कोरोना पीड़ित की बहुत सहायता और सेवा की है जिसे देखते हुए क्लब ने उन्हें कोरोना वॉरियर से सम्मानित किया |आईडब्ल्यू सी पटना वनश्री ने अपने क्लब का ब्रांडिग करते हुए इनरव्हील का चक्र आई आई टी रोड में पूर्व मंडलाध्यक्ष श्वेता सिन्हा के हाथो करवाया। जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एन एस आई टी में पानी का हॉज बनवाया गया है। आज वनश्री क्लब ने पर्यावरण संबंधित रोजगार संबंधित कई प्रोजेक्ट किए। एन एम सी एच के एमडी कृष्णा मुरारी जी ने आई डब्ल्यू सी पटना वन श्री की सराहना करते हुए हरदम मदद करने की बात भी कही है 1 पूर्व मंडलाध्यक्ष श्वेता सिन्हा ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने आज जितने भी प्रोजेक्ट किए है बहुत ही सराहनीय है। हबल गार्डेन की कोरोना काल में बहुत ही उपयोगिता है। दिव्यांग सजन कुमार को गुमटी केतहत रोजगार देकर परिवार का जीवननिर्वाह का साधन देकर बहुत ही नेक कार्य किया है। आइ पी पी संध्या सरकार ने कहा की आज मुझे खुशी के साथ गर्व महसूस होता है कि सात महीने पहले खुले हुए क्लब ने नए नए कार्य कर एक मिसाल स्थापित कर दिया है। क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने संध्या सरकार और दिव्या शर्मा को धन्यवाद करते हुए कहा कि आपलोगों ने जो इनरव्हील वनश्री को खोला और मुझे ये मौका दिया जिसके कारण आज समाजहित में कुछ कर पा रहें हैं। बहुत सुकुन मिलता है इसतरह का कर्य करके।

सभी अतिथिगण को वनश्री क्लब ने चादर, मोमेंटो और फूल का पौधा ससम्मान भेंट भी किया। मौके पर पीडी सी श्वेता सिन्हा, आईपीपी संध्या सरकार, आई डव्ल्यू पटना की एक्टयूटिव मेंबर्स दिव्या शर्मा, वनश्री की अध्यक्षा महिमा शर्मा, ट्रेजरर नीतू सिंह, आई एसओ प्रियंका शर्मा, एक्ज्यूटिव मेंबर्स मणिमाला सिंह, चंद्रशेखर सहित मीडिया और भी बहुत लोग मौजूद थे |

संबंधित खबर -