समस्तीपुर: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी उफान पर, कई घर पानी में डूबे

 समस्तीपुर: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी उफान पर, कई घर पानी में डूबे

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी बिहार में नदियां उफान पर हैं। समस्तीपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। चकमेहसी थाना इलाके के कलौंजर पंचायत में कुछ घर नदी के कटाव की चपेट में आ गए है। जबकि 3 घर पानी में डूब गया है और कम से कम 10 घरों को नुकसान होने की खबर है।

आपको बता दें इस क्षेत्र में लगभग हर साल बागमती नदी के कटाव से लोगों के घर और उपजाऊ जमीनें नदी में समा जाती हैं। कमोबेश हर साल यही स्थिति रहती है, मगर अभी तक इसका कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। जिस जगह पर कटाव शुरू हुआ है, वहां प्रशासनिक स्तर पर बंडाल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। बुधवार को शिवहर-मोतिहारी मार्ग पर पिपराही के पास कच्ची सड़क पर नदी का पानी आ गया। इस वजह से इस रोड पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। शिवहर में बागमती नदी खतरे के निशान से दो सेमी ऊपर बह रही है। इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

संबंधित खबर -