समस्तीपुरः एसपी ने थानाध्यक्ष को लूट की जगह चोरी का केस दर्ज करने पर सस्पेंड किया

 समस्तीपुरः एसपी ने थानाध्यक्ष को लूट की जगह चोरी का केस दर्ज करने पर सस्पेंड किया

बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत थानाध्यक्ष सह सबइंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह कोे लूट की घटना को चोरी केस में दर्ज करने की वजह से प्रभारी एसपी अशोक प्रसाद ने व्यवसायी की शिकायत के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर थानाअध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया। उनका मुख्यालय निलंबन के दरम्यान् पुलिस केंद्र बनाया गया है। यह घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना से संबंधित है।


प्रभारी एसपी द्वारा इस मामले में थानाध्यक्ष सह सबइंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह पर कार्रवाई से हड़कंप पुलिस महकमा में मचा हुआ है। एसपी ने कहा कि सुबह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन अप्रैल को व्यवसायी की पिकअप वैन से लूटपाट की घटना हुई थी। लूटपाट की घटना चार अपराधी शामिल थे। इस दौरान अस्सी हजार नकद लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था तथा व्यवसायी को मकई के खेत में अपराधियों ने हाथ पैर बांध कर रख दिया था। व्यवसायी सुबह में स्थानीय लोगों की मदद से थाने पहुंचा लेकिन लूट की जगह चोरी का मामला पुलिस ने इस मामले में दर्ज कर लिया।


प्रभारी एसपी को इस मामले की सूचना व्यवसायी ने दी। इसके बाद एसपी स्वयं इस मामले की जांच की। जांच में सही पाये जाने पर प्रभारी एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया।
वैशाली जिले के अंतर्गत बिदुपुर थाना क्षेत्र में आमेर गांव पिकअप चालक निवासी लक्ष्मण कुमार ने इस मामले में कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया था। आवेदन में मेन रोड समस्तीपुर दरभंगा के बाघमारा पुल के नजदीक पिकअप वैन से लूटपाट की बात की गई थी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -