सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा एक बेटे ने पानी ढोया…दूसरा हरे राम, हरे कृष्ण करता है’
बिहार के गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के नामांकन के बाद आज गुरुवार को गांधी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे । सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 80 और 20 की लड़ाई है । एक तरफ 80 फीसद लोग एनडीए के साथ हैं और एक तरफ लालू प्रसाद हैं ।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है । पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया । इसके बाद उन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, पानी ढो रहे हैं इसलिए उनको उपमुख्यमंत्री बना दो । दूसरा बेटा हरे राम, हरे कृष्ण करता है इसलिए इसको भी मंत्री बना दो । अब लोकसभा में लालू ने दो बेटियों को चुनाव लड़ाने की बात कही है। एक बेटी (मीसा भारती) को राम कृपाल यादव ने चुनाव हार दिया था । अब एक और बेटी (रोहिणी आचार्य) को छपरा से चुनाव लड़ा रहे हैं ।
आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि 4 जून को एनडीए का सरकार बनानी है । देश के प्रधानमंत्री ने 530 संकल्प लिया था, जिसमें से 529 संकल्प को उन्होंने पूरा कर दिया है । उन्होंने सभा में आए लोगों से कहा कि जिस तरह आप टेंट में बैठे हैं वैसे ही श्री राम साढ़े चार सौ वर्षों से इंतजार कर रहे थे । कोई भागीरथ आए और हमको इस टेंट से निकाल कर भव्य मंदिर में ले जाए । इस दौरान भाषण में उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के पक्ष में वोट देने की अपील की ।