सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य को बताया ‘टूरिस्ट बेटी’, इस बार तेज प्रताप को भी नहीं छोड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है I बीते दिन शुक्रवार को मुंगेर के सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे I इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं सम्राट चौधरी भी उपस्थित हुए I इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए I सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोला I
सम्राट चौधरी ने कहा कि संविधान को कोई बदल नहीं सकता है I मोदी नहीं, अब बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर भी आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकता है I लालू यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोग परिवारवाद के लिए जीते हैं I बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में जुटे हैं और दूसरा बेटा (तेज प्रताप याद) जो अपनी पत्नी पर अत्याचार करके छोड़ दिया है I उसे मंत्री बना देते हैं I रोहिणी आचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि एक टूरिस्ट बेटी दूसरे देश से इस देश में आकर चुनाव लड़ने का काम कर रही है I
आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों को तय करना है कि बिहार में संविधान और लोकतंत्र को कोई बचाने वाला है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं I 13 मई को ललन सिंह, गिरिराज सिंह और राजेश वर्मा को वोट कर जिताने का काम करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें I इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई I कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे I