सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना पर कहा-“80% BJP पार्टी के समर्थक है

 सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना पर कहा-“80% BJP पार्टी के समर्थक है

भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना के बारे में मंगलवार को कहा कि इसके निष्कर्षों के अनुसार “80% उनकी पार्टी के समर्थक” हैं I सम्राट चौधरी पटना में प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे I उन्होंने आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा की गई तुष्टिकरण की राजनीति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समर्थित राजनीति के अनुरूप तैयार की गई थी I

आगे सम्राट चौधरी ने कहा, “बीजेपी जाति आधारित गणना का स्वागत करती है जिसका आदेश राज्य कैबिनेट ने तब दिया था जब हमारी पार्टी से दो उपमुख्यमंत्री सहित 16 मंत्री थे I जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें से 80 प्रतिशत लोग बीजेपी के समर्थक हैं I” सम्राट चौधरी का इशारा सर्वेक्षण में राज्य की कुल आबादी में बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की आबादी 80 प्रतिशत दर्शाए जाने की ओर था जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित ‘‘80 बनाम 20’’ के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है I

इतना ही नही सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि धानुक जैसे कई अत्यंत पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के लोग उनसे शिकायत कर रहे हैं कि उनकी संख्या अनुमान से कम दिखाई गई है I उन्होंने कहा,”हम सरकार से सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली जानने की कोशिश करेंगे I हमें संदेह है कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के दबाव में काम किया है जिनकी तुष्टिकरण की राजनीति जगजाहिर है I”

संबंधित खबर -