सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही ने 78 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

 सैमसंग के चेयरमैन ली कुन-ही ने 78 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनियों में से एक सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक ली कुन-ही का निधन हो गया है| उनका निधन 78 वर्ष की आयु में हुआ| आपको बता दें कि ली-कुन 1987 में सैमसंग ग्रुप के चेयरमैन बने थे| कम्पनी की स्थापना उनके पिता ने की थी जो एक फिश एक्सपोर्टर थें| दक्षिण कोरियाई फर्म सैमसंग को एक दिग्गज वैश्विक कम्पनी में बदलने वाले ली को 2014 में भी दिल का दौरा पड़ा था|

कम्पनी ने अपने बयां में कहा,”बहुत दुःख के साथ हमें ये बताना पद रहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के अध्यक्ष ली कुन-ही का निधन हो गया है|” उनके निधन के दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद था| चेयरमैन ली एक सच्चे दूरदर्शी थे और उनके नेतृत्व में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में बहुत सफलता हासिल की है| उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी|

संबंधित खबर -