Samsung Galaxy A72 और A52 स्मार्टफ़ोन 17 मार्च को लॉन्च होंगे
Samsung गैलेक्सी A72 और सैमसंग गैलेक्सी A52 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं। गैलेक्सी A72 और A52 से जुड़ी काफी डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब इन मोबाइल्स के लॉन्च को लेकर खबर सामने आई है। सैमसंग ने आज इन दोनों फ़ोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये फ़ोन Galaxy Unpacked 2021 इवेंट में पेश होंगे। सैमसंग अनपैक्ड इवेंट को आप भारत में 17 मार्च को शाम 8:30 बजे, सैमसंग न्यूज़ रूम और सैमसंग के YouTube चैनल पर देख सकेंगे।
Samsung Galaxy A72 और Galaxy A52 के फीचर्स
1.गैलेक्सी A52 फ़ोन 5G वैरिएंट में आ सकता है।
2. वहीं गैलेक्सी A72 फ़ोन स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर के साथ आ सकते है।
3. गैलेक्सी A72 में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
4. Galaxy A52 स्मार्टफोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस डिजाइन होगा।रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में Dolby Atmos 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।
5. सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
6. गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले।
7.गैलेक्सी ए72 में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A52 5G और Galaxy A72 की संभावित कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए 52 5 जी के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 32,100 रुपये होने की उम्मीद है। तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए 72 के 4 जी मॉडल की कीमत EUR 449 यानी लगभग 39,400 रुपये हो सकती है।