अर्नब गोस्वामी मामले में संजय राउत ने दिया बड़ा बयां, कहा-महाराष्ट्र सरकार का कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं

 अर्नब गोस्वामी मामले में संजय राउत ने दिया बड़ा बयां, कहा-महाराष्ट्र सरकार का कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा है कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ की गई कार्रवाई का महाराष्ट्र सरकार से कोई सम्बन्ध नहीं है| उन्होनें कहा, “महाराष्ट्र की सरकार कभी भी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती| महाराष्ट्र में क़ानून का राज है| यहाँ किसी तरह की अराजकता नहीं है| पुलिस प्रोफेशनल है| उनके पास अगर कोई जांच का मामला है और अगर उनके हाथ कोई सबूत लगा है तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है|”

उन्होनें कहा, “राज्य में ठाकरे सरकार के गठन के बाद हमने कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की| आपने देखा होगा इस चैनल ने हम सब के खिलाफ बदनामी का एक अभियान चलाया था और झूठे आरोप लगाए थे, लेकिन हमने कहा कि झूठे इलज़ाम लगाने वालों कि भी जांच होनी चाहिए|”

संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, “इस देश में सबसे ज्यादा प्रेस की आजादी है और ज्यादा सवाल तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उठ रहे हैं, तो आप उनसे सवाल क्यों नहीं पूछते?”

संबंधित खबर -