सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल हुआ जारी
आज सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल् दनकौर मे वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गोपाल कृष्ण बजाज, बी,डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह ने पुष्प अर्पित किये , जयप्रकाश सिंह जी ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप मेहनत करते रहो. सफलता मिलती रहेगी माता पिता के आशीर्वाद के साथ गुरुजी का भी आशीर्वाद मिलता रहेगा व शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन किया .
इस अवसर पर ओम प्रकाश गोयल, जयप्रकाश सिंह ,गोपाल कृष्ण बजाज ,देवदत्त शर्मा ,ज्ञान प्रकाश शर्मा नरेन्द्र कुमार शर्मा, श्री मति नीतू, श्री मति विनीता , कुमारी वंशिका , कुमारी भावना , ललन , ममता , सहित विद्यालय के स्टाफ व अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया . इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, अतुल मित्तल, अभिभावक उपस्थित रहे, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चंद्र पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया .
आपको बता दें विद्यालय में आदर्श छात्रों मे.. वाटिका से बहिन शिविका प्राथमिक में भैया लक्ष्य पंचम जूनियर मे बहिन कशिश अस्टम से, सर्वाधिक उपस्थित मे भैया आरिश बहिन तन्नु बहिन कुंजन सिंह रहे विज्ञान प्रयोग प्रतियोगित मे लक्ष्य राजपूत तनिष्का डॉलि कनिश्का कुंजन शेलराज रहे, राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगता मे भैया वरुण मोनू काजल अंजलि महक प्रिया राखी रहे. प्रधानचार्य देवदत्त शर्मा ने आगामी सत्र को 1 अप्रैल 2024 सोमवार से शुरू करने की सूचना के साथ सभी का आभार प्रकट किया वह कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया… वन्दे मातरम के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ.