सऊदी अरब ने नक़्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाया अलग हिस्सा, भारत ने जताया विरोध

 सऊदी अरब ने नक़्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाया अलग हिस्सा, भारत ने जताया विरोध

सऊदी अरब द्वारा हाल ही में जारी किये गए एक ग्लोबल नक़्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को हारत से अलग दिखाया गया है, जिसपर अब भारत की ओर से आधिकारिक आपत्ति जताई गयी है और इसे ठीक करने को कहा गया है| सऊदी अरब ने हाल ही में 20 रियाल का एक नया नोट जारी किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग ही क्षेत्र दिखाया गया है|

सऊदी अरब की अगुवाई में हाल ही में जी-20 की बैठक होनी है, उसी मौके पर सऊदी ने एक नोट जारी किया है| इसमें किंग सलमान की तस्वीर, जी-20 सऊदी समिट का लोगो और जी-20 देशों का नक्षा दिखाया गया है|

संबंधित खबर -