महिला वॉली बॉल मैच में सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास प्रथम स्थान पर

 महिला वॉली बॉल मैच में सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास प्रथम स्थान पर

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘शौर्योत्सव 2023-24’ के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में ‘इंटर-हॉस्टल महिला वॉली बॉल मैच’ का आयोजन किया गया । जिसका पहला मैच 12 मार्च 2024 शाम 5:30 बजे सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास बनाम महादेवी वर्मा महिला छात्रावास के बीच हुआ । मैच में दो सेट हुए जिसमें सावित्रीबाई फुले की छात्राओं ने महादेवी वर्मा महिला छात्रावास की छात्राओं को भारी टक्कर देते हुए दोनों सेट बहुमत से जीते।

दूसरा मैच उसके तुरंत बाद हुआ जिसमें फिर एक बार सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास की लड़कियों से जीत कर “शौर्य उत्सव 2023- 24” इंटर हॉस्टल महिला वॉलीबॉल प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर वॉलीबॉल महिलाओं में तीन हॉस्टल ने भाग लिया था।सभी टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। फिर दूसरे और तीसरे स्थान के लिए महादेवी वर्मा महिला छात्रावास बनाम रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के बीच एक 25 अंकों का सेट हुआ जिसमें रानी लक्ष्मीबाई की छात्राओं ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए शौर्य उत्सव 2023 – 24 में दूसरा स्थान प्राप्त किया और महादेवी वर्मा महिला छात्रावास को तीसरा स्थान मिला।

महिला छात्रावास की मुख्य अभिरक्षिका डॉ. विदुषी शर्मा ने सभी टीम का हौसला बढ़ाया तथा सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. प्रियदर्शिनी मित्रा ने टीम को बधाई दी । खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र, खेल अधिकारी प्रदीप यादव तथा पी.टी. दिव्या ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की I

संबंधित खबर -