Sawan 2022: आज है सावन माह के पहला सोमवार,भगवान शिव का पूजा- अर्चना करने से मनोकामनाएं होगी पूर्ण 

 Sawan 2022: आज है सावन माह के पहला सोमवार,भगवान शिव का  पूजा- अर्चना करने से मनोकामनाएं होगी पूर्ण 

Sawan ka Pehla Somwar: सावन माह की धर्मिक पुराणों में बहुत अधिक महत्व होता है I मान्यता है कि सावन मास भगवान शिव को विशेष प्रिय है। सावन मास आते ही चारों ओर वातावरण शिव भक्ति मय होता है। इस बार श्रावण माह में चार वन सोमवार का विशिष्ट योग बन रहा है जिसे धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बालाजी ज्योतिष संस्थान के पं. राजीव शर्मा ने बताया कि श्रावण के महीने में पड़ने वाले सोमवारों का भी विशेष महत्व होता है जिनको वन सोमवार कहा जाता है। 

आपको बता दें  इस माह में पड़ने वाले मंगलवार का भी विशेष महत्व होता है। श्रावण मास के मंगलवार को मंगला गौरी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मंगल ग्रह के शांति एवं मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना एवं व्रत किया जाता है।

जानें वन सोमावर की महिमा –

18 जुलाई- सावन मास के पहले वन सोमवार पर पूर्णा तिथि पर सभी शुभ कार्यों की सिद्धि का योग बन रहा है।

25 जुलाई- दूसरे वन सोमवार पर सोम प्रदोष व्रत भी है इस दिन अमृत सिद्घ योग, सर्वार्थ सिद्घ योग पूरे दिन रहेगा।

1 अगस्त- तीसरे वन सोमवार पर वरद चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत, रोटक व्रत आरम्भ होंगे।

8 अगस्त- चौथे व अंतिम वन सोमवार को एकादशी तिथि पर परिधि योग रहेगा

संबंधित खबर -