एसबीआई एटीम से 10,000 से ज्यादा राशी निकालने पर ओटीपी जरुरी
नकद निकासी के नियमो में बदलाव किया गया| 10,000 से अधिक राशि निकालने पर दिन में भी ओटीपी की जरुरत होगी| 18 सितम्बर से ये नियम लागू हो जाएगी|
अभी तक रात के 8 बजे से सुबह 8 बजे रकम निकालने पर ओटीपी कि जरुरत होती थी| बैंक ने सभी ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है अब 18 सितम्बर के बाद 10,000 या उससे अधिक रकम निकालने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा |
इस ओटीपी को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा तभी एटीम से पैसा निकलेगा|
AB BIHAR NEWS