दिनेश कुमार खारा बने एसबीआई के नए चेयरमैन, संभालेंगे अहम ज़िम्मेदारी
सरकार ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) के पूर्व वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा को देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया| बता दें कि खारा से पहले इस भार को रजनीश कुमार संभाल रहे थें| किन्तु मंगलवार को रजनीश कुमार के तीन साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने दिनेश कुमार खारा को तीन साल के लिए एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया|
बीबीबी ने की थी खारा के नाम की सिफारिश
सितम्बर में बैंक ऑफ़ बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने खारा के नाम की सिफारिश एसबीआई के अगले चेयरमैन के रूप में की थी| परंपरा के अनुसार एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति बैंक में सेवारत प्रबंध निदेशकों के समूह से की जाती है| बता दें कि खारा प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने से पहले एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ थे| दिलचस्प तो यह भी है कि 2017 में भी खारा एसबीआई के चेयरमैन पद के दावेदारों में शामिल थे|