बिहार में स्कूल-कॉलेज 12 अप्रैल तक बंद:CM नीतीश की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने माना – अभी हालत ठीक नहीं

 बिहार में स्कूल-कॉलेज 12 अप्रैल तक बंद:CM नीतीश की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने  माना – अभी हालत ठीक नहीं

बिहार में स्कूल-कॉलेजों को 12 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला कर लिया गया है। CM नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। बढ़ते कोरोना के बीच खुलते स्कूलों की वजह से बच्चों के गार्जियन परेशान हैं। अब खुद बिहार सरकार ने भी मान लिया है कि हालात अभी इतने नहीं सुधरे हैं कि बच्चों को स्कूल भेजा जाए। CM ने अपनी बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कहा था कि स्कूलों के मसले पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप अपनी मीटिंग कर फैसला करे।

डॉक्टरों ने भी कहा – अभी स्कूल खोलना खतरनाक

बिहार में कोरोना की अभी की गति बीते साल सितंबर वाली है। अगस्त में सर्वाधिक केस आ रहे थे और माहौल अब उसी तरफ है। ऐसे में सरकारी स्कूल खुले हैं और प्राइवेट स्कूल नए सेशन के लिए ज्यादातर 5, 6, 7 अप्रैल से फिजिकल क्लासेज शुरू कराने वाले थे। स्कूलों की तैयारी से डॉक्टर भी डरे हुए थे। वह भी जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं, वह भी जो मार्च 2020 से ही कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं और वह भी जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव होकर निगेटिव हुए हैं। शुक्रवार को कोरोना के ट्रेंड और स्कूलों की तैयारी पर खबर दी तो शनिवार को कई डॉक्टरों ने खुद आगे आकर कहा कि ऐसा करना गलत होगा। अभी स्कूल खोलना खतरनाक होगा।

संबंधित खबर -