बिहार में आज 16 अगस्त से खोले गए पहली से 8 वीं कक्षा तक का स्कूल, अभिभावकों में कोरोना डर
बिहार में आज 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। कोरोना के कारण करीब साढ़े चार महीने से बंद थे। कोरोना पर काबू पाने के बाद सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल खोलने का आदेश दिया।सरकार के आदेश पर करीब एक लाख प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है।
हालांकि कोरोना को लेकर बच्चों के अभिभावकों में काफी डर देखा जा रहा हैं।
डर के कारण बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं दी है। वही, कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नही के बराबर है। बता दें कि सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त से पहली से आठवीं तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को भी बच्चों को झंडोत्तोलन समारोह में बुलाने की अनुमति दी थी। स्कूल खुलने के पहले दिन अधिकतर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही है। प्राइवेट स्कूलों में भी काफी कम बच्चे पढ़ने आए। इस तरह सरकार के आदेश पर कोरोना का डर भारी पड़ता दिख रहा है।