बिहार : अगस्त में खुल जायेंगे पहली से 10वीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया घोषणा

 बिहार : अगस्त में खुल जायेंगे पहली से 10वीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया घोषणा

बिहार में पहली से लेकर 10वीं कक्षाओं तक के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय अगस्त के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीते दिन बुधवार को दी थी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते राज्य में छह अगस्त तक आंशिक रूप से अनलाक है। इसलिए सरकार बच्चों के स्कूल खोलने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: पटना में बिग बाजार के सामने कपड़ा व्यवसायी को गोलियों से भूना

बता दें कि आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पहली से 10वीं कक्षाओं तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने पर कोरोना प्रोटोकाल के आधार पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा। ICMR के रिपोर्ट रिपोर्ट की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आइसीएमआर ने यह जानकार दी है कि देश के 60 फीसद लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन गया है।

इसके साथ ही साथ यह भी बताया है कि बच्चों की तुलना में कोरोना से ज्यादा खतरा वयस्कों को है। बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर भी आइसीएमआर ने सहमति दी है और कहा है कि बच्चों में कोरोना से संक्रमण कम होता है। इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग अगले दस दिनों में कोरोना महामारी की स्थितियों पर ध्यान रख रहा है। स्थितियां अनुकूल बनी रहीं तो अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।

संबंधित खबर -