कोरोना की स्थिति सही रही तो जुलाई तक खोले जाएंगे स्कूल – कॉलेज

 कोरोना की स्थिति सही रही तो जुलाई तक खोले जाएंगे स्कूल – कॉलेज

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति ऐसी ही घटती रही तो जुलाई तक स्कूल कॉलेज भी खोले जा सकते है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक न्यूज पेपर एजेंसी से बातचीत करते हुए दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में शैक्षिक संस्थान होने के दौरान उच्च शिक्षा के विद्यार्थी तो अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपनी पढ़ाई की निरंतरता बरकरार रखे हुए हैं। उनको कोई ज्यादा नुकसान नही हो रहा है।

जानिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामला खुदकुशी की है या मर्डर की

वही, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि लॉकडाउन में स्कूल कॉलेज बंद हो जाने से सबसे ज्यादा नुकसान पढ़ने वाले बच्चों का हुआ है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे और स्कूली बच्चों पर पड़ा है। कच्ची उम्र के बच्चों के लिए कोरोना काल की स्कूलबंदी से उनकी पढ़ाई की अपूरणीय क्षति हुई है। हमलोग चाहते हैं कि पढ़ाई के सिलसिला में टूट या अवरोध का समय जितना कम रहे, उतना ही बेहतर है। इसलिए बेहतर हालात को देखते ही हम शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के पक्षधर हैं। हालांकि, बच्चों की जिंदगी से कोई समझौता नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है और आगे भी रहेगी।

अभिनेता मनोज वाजपेयी अपने बीमार पिता को देखने पहुंचे बिहार

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति इसी प्रकार से आगे भी सुधरती रही तो राज्य सरकार और शिक्षा विभाग दोनों ही जुलाई तक स्कूल कॉलेज खोल दिए जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले अप्रैल से बंद राज्य के शैक्षणिक संस्थान चरणबद्ध ढंग से खोले जायेंगे। पहले उच्च शिक्षा के संस्थान खोले जायेंगे। फिर उच्च माध्यमिक और माध्यमिक। उसके बाद मध्य विद्यालय खोले जायेंगे और सबसे बाद में यानी अंत में प्राथमिक विद्यालय को खोले जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगातार एक साल से अधिक से राज्यभर के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

संबंधित खबर -