दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण एक हफ्ते रहेंगे स्कूल बंद, SC में लॉकडाउन का प्रस्ताव पेश करेगी केजरीवाल सरकार
राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण केजरीवाल सरकार आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में लॉकडाउन करने का प्रस्ताव पेश करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सरकार से कहा था कि वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार करे। CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि तालाबंदी करना एक बड़ा फैसला होगा। ऐसा कोई भी फैसला लेने से पहले व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकार लॉकडाउन और उसके तौर-तरीकों का मसौदा प्रस्ताव तैयार करेगी और इसे शीर्ष अदालत में पेश करेगी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूल 15 नवंबर से एक हफ्ते तक बंद रहेंगे। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में भी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियों पर रोक है। वही हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार जिलों में निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।आपातकालीन सेवाओं के अलावा दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर कल से घर से काम करेंगे। हरियाणा सरकार ने भी कार्यालयों से यथासंभव होम मोड से काम करने का आग्रह किया है।
इसके अलावा, केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में डीजल जनरेटर सेट और कोयला भट्टों को बंद करने, पार्किंग शुल्क बढ़ाने, मेट्रो और बस की आवृत्ति बढ़ाने आदि का भी सुझाव दिया है। दिल्ली में 400 टैंकर धूल जमने के लिए पानी का छिड़काव करेंगे।सरकार 20 नवंबर तक 4,000 एकड़ खेतों में पराली के सड़ने के लिए बायो डीकंपोजर घोल के छिड़काव का काम पूरा कर लेगी।जैसे ही दिल्ली और हरियाणा ने स्कूल बंद किए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार को राजस्थान और उत्तर प्रदेश को प्रतिबंधों को लागू करने पर विचार करने की सलाह दी।