प्रशासनिक ज़िम्मेदारी को माँ के दायित्व के साथ निभा रहीं एसडीएम सौम्या पाण्डेय

 प्रशासनिक ज़िम्मेदारी को माँ के दायित्व के साथ निभा रहीं एसडीएम सौम्या पाण्डेय

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एसडीएम के पद पर तैनात युवा महिला आईएएस अधिकारी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है|

ये है IAS सौम्या पांडेय जिन्होंने कोरोना काल में एक बिटिया को जन्म देने के बाद महीनेभर से भी कम समय में जनता की सेवा के लिए वापस ड्यूटी जॉइन कर ली है| सौम्या पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नवजात बच्ची के साथ दफ्तर में फाइलें निपटाती नजर आ रही हैं| COVID-19 महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सौम्या पांडेय ने डीएम के आदेश पर डिलीवरी के महज 22 दिनों के बाद ही ऑफिस आना शुरू कर दिया| उनके इसी जज्बे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है|मोदीनगर तहसील की एसडीएम सौम्या पांडेय अपनी बच्ची को साथ रखकर जनसेवा कर रही हैं, जिसे सोशल मीडिया पर लोग मिसाल तक बता रहे हैं| मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पांडेय की गाजियाबाद में यह पहली नियुक्ति है|

बिटिया को जन्म देने के बाद मात्र 22 दिन के अवकाश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने फिर से अपने कार्यभार को संभाल लिया है|

Types of dental clinic services. Vector infographic



दफ्तर में काम और घर के बीच सामंजस्य पर सौम्या पांडेय ने कहा कि दिन में कई बार मुझे कोविड अस्पतालों में जाना पड़ता है| इसके बाद जब दफ्तर से लौटकर घर जाती हूं तो पहले खुद को और बाद में फाइलों को भी सैनेटाइज कर लेती हूं, ताकि घर के लोग और मेरी बच्ची सुरक्षित रहे| यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बच्ची के साथ-साथ तहसील के लोगों का भी ख्याल रखूं|

संबंधित खबर -