बिहार विधान सभा के बजट सत्र का आज दूसरा,  मंत्री इजराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग

 बिहार विधान सभा के बजट सत्र का आज दूसरा,  मंत्री इजराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग

बिहार विधान सभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज बिहार का बजट पेश किया जाएगा। बजट से पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री सुरेंद्र यादव के अग्निवीरों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर BJP ने कार्य स्थगन की मांग की। कार्य स्थगन प्रस्ताव के ना मंजूर होने पर भाजपा के विधायक हंगामा करने लगे। बीजेपी के विधायकों ने वेल में जमकर हंगामा किया।

आपको बता दें उसके बाद सदन से वॉक आउट कर गए। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आसान पर दबाव डालकर आप काम कराना चाहते हैं तो आसान दबाव में नहीं आने वाला है। वही BJP विधायकों ने मंत्री इजराइल मंसूरी के इस्तीफे के मांग को लेकर भी विधानसभा में जमकर हंगामा किया। BJP ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह कहते थे कि अपराधी को संरक्षण नहीं देते, लेकिन दागी मंत्री मंसूरी को बचा रहे हैं।

आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने मंत्री इसराइल मंसूरी पर हत्या की FIR दर्ज होने और मंत्री सुरेन्द्र यादव के बयान का मसला सदन में उठाया। विपक्ष के विरोध पर CM ने कहा कि आप लोगों ने जो कागज भेजा हैं, उसे हमने अधिकारियों को भेज दिया है। पूरे मामले को देखने का निर्देश भी दे दिया है। कहीं कोई बात होगी तो उसे भी बताया जाएगा। नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद नेता विरोधी दल ने कहा कि मंत्री के रहते न्याय नहीं मिल सकता। इसलिए जब तक जांच हो रही है, तब तक उन्हें मंत्री पद से हटा दिया जाए।

संबंधित खबर -