बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग, भारी हंगामे के बीच सदन स्थगित

 बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग, भारी हंगामे के बीच सदन स्थगित

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया I हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही मंगलवार दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है I

आपको बता दें  मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की I इस दौरान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की I इसके बाद भाजपा के विधायक तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए I इतना ही नहीं इस दौरान सदस्य कुर्सी भी पटकी I अध्यक्ष बार-बार सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे लेकिन वह नहीं माने इसी कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई I

अध्यक्ष ने कहा कि यह अशोभनीय है I जब भाजपा के विधायक अध्यक्ष के कहने पर भी नहीं रुके तो उन्होनें विधानसभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी I इस पर विपक्ष के नेता सिन्हा ने कहा कि चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नही ले रहे हैं I मुख्यमंत्री तो F.I.R दर्ज होने पर ही मंत्री का इस्तीफा ले लेते थे I भाजपा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में भी नारे लगाए I बता दें सोमवार को भी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा हुआ था और दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी I

संबंधित खबर -