घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने लिया अहम फैसला, 26 ट्रेनों को किया रद्द

 घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने लिया अहम फैसला, 26 ट्रेनों को किया रद्द

बिहार में घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया। रेलवे ने कुल 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया। साथ ही ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 60 कर दी है। वहीं फॉग से निपटने के लिए पुरानी विधि डेटोनेटर ब्लास्ट के साथ आधुनिक विधि में सभी ट्रेनों में फॉक्स सिग्नल सिस्टम लगाया गया है।

आपको बता दें पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने सर्दी के मौषम को देखते हुए रेल की और से कई महत्वपूर्ण फैसला लिया। जिसके तहत पूमरे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर और धन्यवाद सबडिवीजन को दिशा निर्देश दिया गया।जिसके तहत ट्रेनों के परिचालन की अधिकतम स्पीड सीमा 60 निर्धारित की गई है।

 इसके अलावा 26 ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है। हालांकि रेलवे ने घने कोहरे से निपटने के लिए पुरानी और नई दोनों तकनीक का इस्तेमाल किया है।नई तकनीक के तहत जीपीएस सिस्टम से काम करने वाला फॉग सेफ्टी डिवाइस सभी ट्रेनों के इंजन में लगाया गया है।साथ ही पुरानी पद्धति से फॉग डेटोनेटर की व्यवस्था भी की गई है।

संबंधित खबर -