इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में पनपे हालात को देख भारत अलर्ट, आखिर क्यों ?
इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान जल रहा है I इमरान के समर्थकों ने गवर्नर हाउस के साथ-साथ सेना के कई दफ्तरों को फूंक दिया है I पाकिस्तान सरकार के मुताबिक हिंसा और आगजनी में अब तक 5 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं I
वही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आज बुधवार को भी देशव्यापी प्रदर्शन की अपील की है I लाहौर और पंजाब प्रांत में पीटीआई समर्थक सेना के बड़े अधिकारियों के घर का घेराव करेंगे I पीटीआई का कहना है कि पुलिसिया कार्रवाई में उनके एक कार्यकर्ता मारे गए हैं I
आपको बता दें पाकिस्तान गठन के बाद यह पहली बार है, जब जनता और किसी राजनीतिक दल की रडार पर उसकी सेना है I खैबर पख्तूनख्वा, लाहौर, रावलपिंडी में सेना पर पथराव भी हुआ है I इमरान समर्थकों का कहना है कि सेना की वजह से ही उनकी गिरफ्तारी हुई है I वही पाकिस्तान में बिगड़े हालात पर ब्रिटेन और अमेरिका ने बयान जारी किया है I पाकिस्तान के मौजूदा हालात ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है I पड़ोसी मुल्क पर भारत की नजर बनी हुई है I भारत सरकार इस्लामाबाद में डिप्लोमेटिक मिशन और भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है I
पाकिस्तान में दर्शनकारियों की रडार पर सेना के रहने की वजह से भारत को अलर्ट रहना पड़ेगा I क्योंकि ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तानी सेना किसी वारदात को अंजाम दे सकती है I पाकिस्तान में सेना की विश्वसनीयता जब भी खतरे में पड़ती है तो भारत पर पाकिस्तान हमला कर देता है I भारत ने खतरे को भांपते हुए एलओसी पर अलर्ट जारी करते हुए सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है I इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ को भी अलर्ट पर रखा गया है, जिससे पाकिस्तानी सेना के मंसूबे के बारे में जानकारी मिल सके I