मीडिया कप का सेमीफाइनल मैच कल, आकाशवाणी और वेब मीडिया के बीच होगा पहला सेमीफाइनल

 मीडिया कप का सेमीफाइनल मैच कल, आकाशवाणी और वेब मीडिया के बीच  होगा पहला सेमीफाइनल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में चल रहे 17वीं प्रमंडलीय मीडिया कप में शुक्रवार को आखरी लीग के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच राष्ट्रीय सहारा और आकाशवाणी के बीच खेला गया, जिसमें आकाशवाणी ने 4 विकेट से जीत हासिल किया। वहीं दूसरा मुकाबला फ्रेंड्स मीडिया और इनसाइट मिथिला के बीच खेला गया, जिसमें इनसाइट मिथिला ने 156 रनों से जीत हासिल की।

आपको बता दें पहले लीग मुकाबले में राष्ट्रीय सहारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये। इसमें राघव ने 35 कुमोद 28 राहुल 14 संजीव 14 रनों का योगदान दिया। वहीं आकाशवाणी की ओर से अभिषेक ने 2 विकेट और राकेश एंव विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आकाशवाणी की टीम 17 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आकाशवाणी की तरफ से अभिषेक ने नावाद 47 रन बनाए जबकि विश्वजीत ने 15 विकास ने 12 रनों का योगदान दिया। सहारा की तरफ से संजय ने 2 एंवम केशव और समीर ने 1-1 विकेट लिए। शुक्रवार को ही फ्रेंड्स मीडिया एवं इनसाइट मिथिला के बीच दूसरा लीग मैच खेला गया। इनसाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। इनसाइट की तरफ से अभिनव ने शतकीय पारी खेलते नाबाद रहे, वहीं प्रिन्स ने 53 राहुल 33 रनों का योगदान दिया। वहीं फ्रेंडस की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रभाकर ने 2 और सूरज ने 1 विकेट प्राप्त किया। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फ्रेंड्स मीडिया की टीम ने 16 वें ओवर में मात्र 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

फ्रेंडस की तरफ से सर्वाधिक 13 रन संजय ने बनाये जबकि अमित ने 10 रनों का योगदान दिया। वहीं इनसाइट की तरफ से प्रिन्स ने 3 कौशल 2 विकेट प्राप्त किए। वहीं शनिवार 17 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच आकाशवाणी और वेब मीडिया के बीच खेला जाएगा तथा 18 फरवरी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और राष्ट्रीय सहारा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों मैच की विजयी टीम के बीच 20 फरवरी को नागेन्द्र झा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

संबंधित खबर -